निर्माणाधीन सड़कों का कार्य अभियान चलाकर पूरा कराएं – कलेक्टर
निर्माणाधीन सड़कों का कार्य अभियान चलाकर पूरा कराएं – कलेक्टर
रीवा 21 मई 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सड़कों के कार्य अभियान चलाकर 15 जून तक पूरे कराएं तथा जिन कार्यों में भू अर्जन या अतिक्रमण के कारण व्यवधान आ रहा हो वहाँ राजस्व विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर अवरोधों को दूर करते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कराएं।
कलेक्टर ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षाकाल से पहले डूबने वाले पुल-पुलियों की पहचान कर चेतावनी के बोर्ड लगवाएं तथा निर्माण कार्यों को इस स्तर तक पूर्ण करें ताकि वर्षा के कारण व्यवधान न आने पाए। उन्होंने कहा कि अनुबंध की समय सीमा में कार्य को पूर्ण कराने के लिए कार्यपालन यंत्री अपने स्तर पर संबंधित निर्माण एजेंसी व अधीनस्थ अधिकारियों की समीक्षा करें। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान तिलखन से खड़हन टोला सड़क के चौड़ीकरण कार्य के लिए किसानों द्वारा भूमि उपलब्ध न कराने पर निर्देशित किया कि यदि एक सप्ताह में भूमि न प्राप्त हो तो उक्त कार्य को बंद कर दिया जाए। कलेक्टर ने शहर में पचमठा पहुंच मार्ग के कार्य को 15 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने करहिया मण्डी के सामने अवरूद्ध कार्य को तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश एमपीआरडीसी के अधिकारी को दिए। बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में 85 कार्य स्वीकृत हैं जिन्हें पूर्ण कराया जा रहा है। इस दौरान कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी मनोज द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग शंकरलाल, कार्यपालन यंत्री एमपीआरडीसी उमेश सिंह सहित सेतु निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।