जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
रीवा 06 मई 2024. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी और एलईडी टी.वी. की जांच कर सुरक्षा प्रहरियों को पूरी सजगता के साथ परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र के मतदान के लिये उपयोग की गई ईव्हीएम मशीनें विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम में इंजीनियरिंग कालेज रीवा में सुरक्षित रखी गई है। इन मशीनों को 4 जून को स्ट्रांग रूम से बाहर मतगणना के लिये निकाला जायेगा। जिले के राजस्व अधिकारियों की ड¬ूटी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिये लगाई गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान कर रहे हैं। यहां अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश निषेध है। स्ट्रांग रूम की गतिविधि की नजर सीसीटीव्ही कैमरों से की जा रही है।