नोडल अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें – कलेक्टर
नोडल अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें – कलेक्टर
निर्वाचन आयोग के यूआरएल में प्रतिदिन रिपोर्ट दर्ज करें – कलेक्टर
रीवा 03 अप्रैल 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए तैनात नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि समय पर पूरी करें। विभिन्न कार्यों के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को समुचित प्रशिक्षण देकर उनके उत्तरदायित्वों का निर्वहन कराएं। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक निर्वाचन आयोग को कई रिपोर्ट प्रतिदिन भेजी जाती हैं। सभी नोडल अधिकारी आयोग के यूआरएल पर प्रतिदिन रिपोर्ट दर्ज करें।
कलेक्टर ने कहा कि नोडल अधिकारी वाहन मतदान दलों तथा सेक्टर आफीसरों के लिए समुचित वाहनों की व्यवस्था करें। दूर के मतदान केन्द्रों के लिए सबसे अच्छी बसें एलाट करें। जिस दिन मतदान दल रवाना होंगे उस दिन बरदहा घाटी में दोनों ओर क्रेन की व्यवस्था रखें जिससे खराब वाहन को तत्काल हटाया जा सके। नोडल अधिकारी व्यय वर्तमान में तैनात दलों के अलावा पाँच-पाँच रिजर्व फ्लाइंग स्क्वाड दल और एसएसटी तैनात कर लें। निर्वाचन संबंधी प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। सभी एआरओ शिकायतों के निराकरण की प्रतिदिन समीक्षा करें। एआरओ स्थल पर बनाए गए कंट्रोल रूम को सक्रिय रखें। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार जिले भर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। जिला स्तर तथा विकासखण्ड स्तर पर रैली, मानव श्रृंखला, मैराथन दौड़ जैसे मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में 1009 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी। नोडल अधिकारी इसके लिए समय पर कैमरे मतदान केन्द्रों में स्थापित करा दें। ईव्हीएम ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। मतदान से तीन दिवस पूर्व वाहनों में लगाए गए जीपीएस का सत्यापन कर उनकी रियल लोकेशन ट्रैकिंग करके सत्यापित करें। किसी भी तरह की कठिनाई आने पर उसे वेण्डर के माध्यम से दूर कराएं। प्राचार्य डाइट मतदान सामग्री का मतदान केन्द्रवार आकलन करके उनके थैले तैयार करा लें। इनका वितरण विधानसभावार किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव का प्रशिक्षण संपन्न कराएं। चुनाव प्रशिक्षण में यदि कोई मतदान कर्मी अथवा मास्टर ट्रेनर लापरवाही बरतते पाया जाए तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करें।
बैठक में कलेक्टर ने मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं, ईव्हीएम की कमीशनिंग, मतपत्र मुद्रण, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा मतदान सामग्री वितरण के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दल में तैनात कर्मचारियों को अन्य किसी निर्वाचन कार्य में तैनात न करें। शेष बचे अधिकारियों, कर्मचारियों की अन्य कार्यों में तैनाती करें। डाक मतपत्र से मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला परिवहन अधिकारी सभी वाहन चालकों-परिचालकों के फार्म 12 डी में आवेदन अनिवार्य रूप से भरवा लें। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के ईडीसी जारी कराएं। दिव्यांगों तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 18 अप्रैल को घर जाकर मतदान कराया जाएगा। इसके लिए रूट चार्ट बनाकर मतदान दल और सेक्टर आफीसर तैनात कर दें। अति आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मियों के ईटीपीबीएस निर्धारित तिथि के बाद प्रतिदिन डाकघर से प्राप्त कर उसे स्ट्रांग रूम में सुरक्षित भण्डारित कराएं। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले तथा सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।