स्वीप गतिविधियों का आयोजन जारी
स्वीप गतिविधियों का आयोजन जारी
रीवा 28 मार्च 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान के तहत जागरूकता रैली, मतदाता शपथ, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम जिले भर में आयोजित किए जा रहे हैं। स्वीप अभियान के तहत जिला अस्पताल रीवा में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सिविल अस्पताल मऊगंज में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल कुशाभाऊ ठाकरे में मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. संजीव शुक्ला एवं सिविल सर्जन डॉ. प्रतिभा मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर रथ को रवाना किया। मतदाता जागरूकता रथ पीएचसी, सीएचसी संजीवनी क्लीनिक में भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगा। विकासखण्ड त्योंथर के चाकघाट सहित हनुमना विकासखण्ड के जड़कुड़, लौरी व पिपराही में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। आंगनवाड़ी केन्द्र गढ़, टिकुरी, बसौली, बरा कोठार, बगदरा में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। शासकीय महाविद्यालय मनगवां में मतदाता जागरूकता के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाकर नए मतदाताओं को जागरूक किया गया। वन परिक्षेत्र सिरमौर, अतरैला व सेमरिया के साथ ही प्रशिक्षण केन्द्र गोविंदगढ़ में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए।