मतदाता जागरूकता के लिए रचाई गई मेंहदीदिव्यांग एवं वृद्धजनों को मतदान हेतु किया गया प्रोत्साहित
मतदाता जागरूकता के लिए रचाई गई मेंहदी
दिव्यांग एवं वृद्धजनों को मतदान हेतु किया गया प्रोत्साहित
रीवा 22 मार्च 2024. लोकसभा चुनाव के लिए जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी स्वीप डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए शासकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में छात्राओं ने आकर्षक मेंहदी रचाई। मेंहदी के माध्यम से हाथों में आकर्षक तरीके से मतदान दिवस की जानकारी दी गई। साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मेंहदी के माध्यम से छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के कई आकर्षक नारे हाथों में प्रदर्शित किए। स्वीप गतिविधि के तहत लोकसभा निर्वाचन में मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए दिव्यांग एवं वृद्धजनों को मतदान हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया।