सभी पात्र टीबी मुक्त प्रदेश के लिये वयस्क बीसीजी टीकाकरण
सभी पात्र टीबी मुक्त प्रदेश के लिये वयस्क बीसीजी टीकाकरण
अभियान में सहभागी बनें – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
रीवा 07 मार्च 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि देशव्यापी टीबी उन्मूलन मिशन की सफलता के लिए जनभागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान में सहभागी बनने और जागरूकता लाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सहभागिता, स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता, स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से वर्ष 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने में हम सफल होंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत के संकल्प में स्वस्थ मध्यप्रदेश के लिए शासन जनसहयोग से सतत प्रयासरत है। प्रदेश के 26 ज़िलों में वयस्क बीसीजी टीकाकरण किया जा रहा है। अभियान में अब तक 40 लाख नागरिकों का टीबी विन पोर्टल में पंजीयन किया जा चुका है। टीबी के मरीज़, टीबी मरीज़ों के संपर्क व्यक्ति, अति कुपोषित वयस्क, डायबिटीज से ग्रसित वयस्क, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों का अभियान के अंतर्गत टीकाकरण किया जायेगा।
टीबी के नए मामलों और मृत्युदर को रोकने में टीका कारगर – दुनियाभर में संक्रमण टोगों से होने वाली मौतों में टीबी सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार है। यह परिवार के लिए आर्थिक समस्या का कारण बन सकता है। टीबी के बोझ को कम करने के प्रभावी उपायों में से टीका एक ऐसा उपाय है जिससे टीबी के नए मामलों और मृत्युदर को रोका जा सकता है।
सुरक्षित और प्रभावी है वयस्क बीसीजी का टीका – बीसीजी वैक्सीन का उपयोग 1921 से किया जा रहा है और यह सबसे सुरक्षित टीकों में से एक है। यह नियमित रूप से जन्म के समय या जीवन के पहले वर्ष के दौरान दिया जाता है। हाल के प्रमाणों से पता चला है कि वयस्कों में बीसीजी टीके की अतिरिक्त डोज़ उनकी प्रतिरोधक क्षमता को और बढ़ा सकती है, और उन्हें अगले 10 से 15 वर्षों तक टीबी की बीमारी से बचा सकती है