उद्योग मंत्री रीवा मे कल वृहद रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे

शासन के जॉब फेयर योजनान्तर्गत जिले के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, रीवा एवं नेशनल कॅरियर सर्विस द्वारा आज 23 सितम्बर को स्थानीय पुरूष आई.टी.आई. में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ श्री राजेन्द्र शुक्ल मंत्री म.प्र. शासन, वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार, खनिज साधन एवं प्रवासी भारतीय तथा हेमन्त विजय राव देशमुख अध्यक्ष मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड, द्वारा किया जावेगा।
उप संचालक रोजगार से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देशन में आयोजित मेले में 8 वीं, 12वीं व स्नातक एवं स्नातकोत्तर आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष आयु के युवक युवतियाँ भाग ले सकते हैं। उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि चयनित युवाओं को 6500 रूपये से 25000 रूपये प्रतिमाह वेतन तथा पी.एफ.ई.एस, आई व अन्य सुविधाएं कम्पनियों द्वारा प्रदान की जायेंगी।
रोजगार मेले में बीबीबी मेनपावर, अहमदाबाद (गुजरात),डिवाड इन्टरप्राईजेज, अमहदाबाद, (गुजरात),, इम्प्लायबिलिटी ब्रिज, चेन्नई, रिलायबल फर्स्ट अहमदाबाद, यसस्वी एकेडमी फार स्किल्स, इन्दौर, टेली परफामेंस, टेक महिंद्रा, स्टार इंडिया, इन्दौर, एचडीएफसी, सेल्स, एस.बी.आई. केपिटल, शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी लिमि, जबलपुर, नवकिशान बायोप्लांटेक, लिमि, जबलपुर, नवकिशान बायोप्लांटेक, लिमि, भोपाल, आईएण्डएफएस डवलपमेन्ट इनिसियेटिव रीवा, श्रीराम फार्चून सलूसन प्राइवेट लिमिटेड रीवा, भारतीय जीवन बीमा निगम क्रमांक-02, रीवा, रिलायंश लाईफ इन्श्योरेन्स रीवा, एस.बी.आई.लाईफ इन्श्योरेन्स, रीवा, फूड एण्ड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट रीवा, पी.एम.के.वाए रीवा, एल.एण्ड टी. सतना, प्रतिभा सिन्टेक्स लिमि, पीथमपुर, धार म.प्र., नर्मदा एग्रोटेक, जबलपुर कम्पनियाँ भाग लेंगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *