सुरक्षित भविष्य के लिए वृक्षारोपण ज़रूरी- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

सुरक्षित भविष्य के लिए वृक्षारोपण ज़रूरी- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
वन विभाग, वन समिति और हार्टफुलनेस संस्थान के बीच हुआ एमओयू
सतना वन मंडल की 617 हे. भूमि में होगा वन-आच्छादन

रीवा 20 फरवरी 2024.उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि सुरक्षित भविष्य के लिए वृक्षारोपण ज़रूरी है। पृथ्वी का असली शृंगार पेड़-पौधे हैं। आज आवश्यकता है कि संपूर्ण मानवजाति वन संरक्षण के कार्यों में आगे आए सहयोग करे। बदलते परिवेश में आगामी जलवायुवीय चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रकृति अनुरूप पौधों का रोपण कर वन संपदा का संवर्धन करना समय की मांग हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल और हार्टफुलनेस संस्थान के संस्थापक पद्म भूषण श्री कमलेश डी पटेल (दाजी) की उपस्थिति में वन भवन में वन विभाग, वन समिति और हार्टफुलनेस संस्थान के बीच सतना वन मंडल की 617 हे. डिग्रेडेड भूमि में वन-आच्छादन के लिए एमओयू हुआ।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हार्टफ़ुलनेस संस्थान द्वारा कई ऐसी पहाड़ियाँ और भूमि जो बंजर हो गयीं थीं उन्हें फिर से हरा भरा करने में विशिष्टता हासिल है। संस्थान द्वारा ऐसे कार्य पूर्व में किए जा चुके हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा इस एमओयू से वन विभाग के अधिकारियों, वन समितियों को भी अनुभव प्राप्त होगा जाओ वनों के उत्कृष्ट प्रबंधन में सहायक होगा। निम्नीकृत वन क्षेत्रों की पुर्नस्थापना हेतु संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से सी.एस.आर., सी. ई.आर. एवं अशासकीय निधियों के उपयोग से वृक्षारोपण योजना अन्तर्गत यह एमओयू किया गया हैं। विपिन कुमार पटेल वनमण्डल अधिकारी वनमण्डल सतना, गजेन्द्र सिंह क्षेत्रीय समन्वयक, रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस इन्स्टीट्यूट और अध्यक्ष ग्राम वन समिति के बीच त्रिपक्षीय समझौता हस्ताक्षरित किया गया। सतना जिले के तीन वन परिक्षेत्र में 9 ग्राम वन समितियों के माध्यम से हार्टफुलनेस संस्था द्वारा 13 स्थलों में 617 हे. वन भूमि में वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *