जनसम्पर्क एवं पीएचई मंत्री ने किया रोटाब्लेटर मशीन का अनावरण
सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में अब हो सकेगी जटिल एंजियोप्लास्टी
रीवा 05 अक्टूबर 2023. जनसंपर्क एवं पीएचई मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के हृदय रोग विभाग में नवीन स्थापित रोटाब्लेटर मशीन का अनावरण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल गरीब रोगियों के लिए वरदान बन गया है। आयुष्मान योजना के कार्डधारी हितग्राहियों को जटिल रोगों की उपचार की सुविधा मिल रही है। रोटाब्लेटर मशीन स्थापित हो जाने से अब हृदय रोगों का आसानी से उपचार हो सकेगा। जटिल एंजियोप्लास्टी में यह मशीन सहायक होगी। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य क्षेत्र में उत्कृष्ट उपचार सुविधाओं का केन्द्र बन गया है। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में शीघ्र ही आईवस मशीन की भी स्थापना होगी। इसका भी लाभ हृदय रोगियों को मिलेगा।
कार्यक्रम में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि रोटाब्लेटर मशीन का उपयोग हृदय रोग के उपचार में किया जाएगा। हृदय की जिन नसों में कैल्शियम का अधिक जमाव होने के कारण सामान्य एंजियोप्लास्टी कर पाना संभव नहीं होता है उनमें इस मशीन की सहायता से कैल्शियम हटाकर सरलता से एंजियोप्लास्टी की जा सकेगी। इससे हृदय रोगियों को बाईपास सर्जरी कराने की आवश्यकता नहीं होगी। समारोह में मेडिकल कालेज के डीन डॉ मनोज इंदुरकर, संयुक्त संचालक डॉ राहुल मिश्रा, डॉ रामाभिलाष दुबे, विभागाध्यक्ष डॉ व्हीडी त्रिपाठी, डॉ एसके त्रिपाठी, डॉ आलोक प्रताप सिंह, डॉ पुष्पेन्द्र शुक्ल तथा तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे।