उप मुख्यमंत्री ने करहिया मण्डी में दुकानों का किया लोकार्पण
उप मुख्यमंत्री ने करहिया मण्डी में दुकानों का किया लोकार्पण
एक करोड़ रुपए से अधिक लागत से सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का हुआ भूमिपूजन
रीवा 27 जनवरी 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कृषि उपज मण्डी करहिया में फल-सब्जी प्रांगण के ब्लॉक एफ में 45 दुकानों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने 1.28 करोड़ रुपए की लागत से मण्डी की पुरानी सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि करहिया मण्डी में अब 345 दुकानें बन गई हैं। यहाँ फल व सब्जी के विक्रेता अपना सामान रख सकेंगे। मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार मण्डी को आदर्श मण्डी बनाया जा रहा है जिसके तहत 20 करोड़ रुपए की लागत से गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, बूम बैरियर, ग्रेडिंग प्लांट, डिस्प्ले बोर्ड सहित शेड बनाए जाएंगे। मण्डी की सफाई के लिए बोर्ड से 1.40 लाख रुपए स्वीकृत हो गए हैं। अब यह मण्डी साफ-सुथरी व स्वच्छ रहेगी। कार्यक्रम में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित मण्डी बोर्ड के अधिकारी तथा व्यापारी उपस्थित रहे।