चिरहुला मंदिर में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास
चिरहुला मंदिर में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास
रीवा 17 जनवरी 2024. पूरे विन्ध्य क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में श्री चिरहुलानाथ हनुमान मंदिर रीवा का स्थान सबसे ऊपर है। इस मंदिर में प्रतिदिन हजारों भक्त दर्शन करने आते हैं। मंदिर में रामचरित मानस के अखण्ड पाठ तथा भण्डारे के आयोजन लगभग प्रतिदिन होते हैं। भगवान चिरहुला नाथ मंदिर में भी अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास दिखाई दे रहा है। मंदिर परिसर में विशेष साफ-सफाई की गई है। मंदिर के परिसर को सजाया जा रहा है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुगंधित फूलों से सुंदर और आकर्षक रंगोली सजाई गई है। इस रंगोली के मध्य में भगवान श्रीराम का नाम अंकित किया गया है। रंगोली में संध्या समय सभी कोनों में प्रज्ज्वलित दीप रखकर इसे प्रकाशवान किया जाता है। यह आकर्षक रंगोली मंदिर में आने वाले भक्तों को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का संदेश दे रही है।