उप मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन ओपीडी भवन का किया निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन ओपीडी भवन का किया निरीक्षण
भवनों का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा कराएं – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
रीवा 12 जनवरी 2024. उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में 100 बिस्तर का नया भवन तथा माड्यूलर ओपीडी भवन का निर्माण किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 बिस्तर अस्पताल भवन तथा ओपीडी भवन का निर्माण 31 मार्च तक पूरा कराएं। जिससे मुख्यमंत्री जी के घोषणा का परिपालन किया जा सके। आधुनिक ओपीडी भवन से रोगियों को उपचार की आधुनिकतम सुविधाएं मिलेंगी। यह प्रदेश का सबसे सुसज्जित ओपीडी भवन होगा। मौके पर उपस्थित हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अनुज सिंह ने निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर नगर निगम रीवा के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ बीएल मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. संजीव शुक्ला, सीएमएचओ डॉ केएल नामदेव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।