कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने पत्रकारवार्ता को सम्बोधित किया

DSC_0529

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने आज शुक्रवार दिनांक 3 जून 2016 को रीवा में आयोजित पत्रकारवार्ता को सम्बोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री श्री बाबूलाल सूप्रियो तथा जनसंपर्क तथा ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद थे।

 

पत्रकार वार्ता के मुख्य अंश :-

 

  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 21.81 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं ।
  • एक करोड़ से ज्यादा डुप्लीकेट राशनकार्ड पकड़े गये ।
  • प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना के तहत 36 हजार करोड़ रूपये की बचत हुई ।
  • जैविक खेती को बढ़ावा दिया गया ताकि किसानों को कम लागत पर अधिक उत्पादन मिले ।
  • फसल बीमा योजना की शुरूआत की गई । इसके तहत गांव के एक- दो किसानों      की भी फसल खराब होने पर उनकी क्षतिपूर्ति का आकलन करके उन्हें मुआवजा       दिया जायेगा।
  • दूध, मधु, मछली व अंडा उत्पादन में अपेक्षा से अधिक वृद्धि दर्ज की गई ।
  • दो साल पहले 18,000 गांवों में बिजली नहीं थी । इन विद्युत विहीन गांवों में 1000 दिन में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक 7500 गांवों में बिजली पहुंच भी चुकी है ।
  • मंडियों को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे किसानों को मण्डी में आने वाली प्रत्येक वस्तु का भाव मालूम रहे ।
  • 5 करोड़ किसानों को सोइल हेल्थ कार्ड देने का लक्ष्य 2017 तक पूरा किया जाना है।
  • 98 प्रतिशत विद्यालयों में लड़कियों के लिये अलग से शौचालय का निर्माण हुआ।
  • उज्जवला योजना के माध्यम से गरीबों को गैस कनेक्शन दिये गये ।
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई तीनों बीमा योजनाएँ अत्यधिक लोकप्रिय हुई ।
  • गत वर्ष हरियाणा के पानीपत से शुरू की गई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की गई थी जिसके परिणाम अब देखे जा सकते हैं ।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को देश भर में काफी प्रोत्साहन मिला ।
Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *