सरसी टापू रिसोर्ट को चालू करने के लिए उप मुख्यमंत्री द्वारा सतना में दिये गए निर्देश
सतना 01 जनवरी 2024
उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा बाणसागर बांध के बीच नवनिर्मित सरसी टापू रिसोर्ट को चालू करने के लिए सतना प्रवास के दौरान निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही यह लोकलुभावन रिसोर्ट प्रारंभ हो
जायेगा। इस रिसोर्ट के निर्माण मे उपमुख्यमंत्री का पूरा योगदान रहा हैं। उन्हीं की परिकल्पना और मार्गदर्शन मे यह रिसोर्ट पूर्ण हुआ है। जिसका शुभारंभ भी उन्हीं की देखरेख मे होने जा रहा है।
लगभग 13 एकड़ मे निर्मित तथा 13 एकड़ के लगभग खाली ( भविष्य मे निर्माण के लिए ) क्षेत्र मे इसका विकास हुआ है। इस टापू मे लगभग 4 किलोमीटर जल यात्रा के बाद उमरिया पड़खुड़ी, मारकंडेय सतना तथा पपौंध व्योहारी की तरफ से इस टापू मे पहुंचा जा सकता है।
20-22 करोड़ की लगभग लागत वाला यह रिसोर्ट नव वर्ष मे जनता के लिए खुल जायेगा
मारकंडेय तथा पड़खुड़ी मे वाहन पार्किंग की व्यवस्था है।