बैंकों में प्रेषित सभी प्रकरणों को आगामी एक माह में प्राथमिकता से ऋण स्वीकृति देना सुनिश्चित करें – सांसद श्री जनार्दन मिश्र
बैंकों में प्रेषित सभी प्रकरणों को आगामी एक माह में प्राथमिकता से ऋण स्वीकृति देना सुनिश्चित करें – सांसद श्री जनार्दन मिश्र
बैंक द्वारा यदि बदनियती से प्रकरण को अस्वीकृत किया जाता है तो संबंधित शाखा के विरूद्ध वित्त मंत्री भारत सरकार को अवगत कराया जायेगा – सांसद श्री जनार्दन मिश्र
रीवा 28 दिसम्बर 2023. जिला स्तरीय सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक सांसद श्री जनार्दन मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर सांसद श्री मिश्र ने कहा कि बैंकों में प्रस्तुत सभी प्रकरणों को आगामी एक माह में प्राथमिकता से ऋण की स्वीकृति दी जाय यदि बैंक द्वारा बदनियती से प्रकरण को अस्वीकृत किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध भारत सरकार के वित्त मंत्री को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन का संकल्प है कि हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाया जाय। अत: विभागीय अधिकारी व बैंकर्स पूरे समन्वय के साथ ऋण स्वीकृत कराने में तत्परता बरतें तथा इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित डीएलसीसी की बैठक में प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा कि कृषि के साथ-साथ उद्यम क्षेत्र के प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृति दें। वार्षिक ऋण योजना बढ़ाये। जिले में पशु एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में ऋण स्वीकृत कर हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें तथा सभी विभागों के लक्ष्य की पूर्ति आगामी दो माह में हरहाल में कर ली जाय। प्रभारी कलेक्टर ने निर्देश दिये कि एमएसएमई से संबंधित विभागीय प्रकरणों की प्राथमिकता से स्वीकृति दें तथा शिक्षा ऋण के बारे में विद्या लक्ष्मी पोर्टल की जानकारी शिक्षकों को देकर जागरूक करें तथा अधिक से अधिक जरूरतमंद विद्यार्थियों को इस अभिनव योजना के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि टंट¬ा मामा आर्थिक कल्याण, विरसा मुण्डा स्वरोजगार, संत रविदास स्वरोजगार एवं अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के प्रकरणों की स्वीकृति में तत्परता बरतें। प्रभारी कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये कि हर माह होने वाली बीएलबीसी तथा विशेष डीएलसीसी की बैठकों से पूर्व बैंकों की मॉनीटरिंग करें तथा कार्य में शिथिलता बरतने वाले बैंकर्स के बारे में अवगत करायें।
बैठक में मत्स्य पालन विभाग अन्तर्गत घुरेहटा ब्राांच में गत पांच माह पूर्व स्वीकृत प्रकरण के अभी तक वितरित न किये जाने पर संबंधित बैंक मैनेजर के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की बात सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कही। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित श्री राजेश पाण्डेय ने सुझाव दिया कि पशु पालन के प्रकरणों की स्वीकृति के उपरांत हितग्राहियों को उन्नत नश्ल के गौवंश की उपलब्धता के लिए लक्ष्मणबाग गौशाला में विक्रय केन्द्र बनाया जाय ताकि यहां से हितग्राही आसानी से उन्नत नश्ल की गाय क्रय कर सकें। उन्होंने पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग के विभिन्न शाखा में लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृत देने की अपेक्षा बैंकर्स से की। बैठक में सीडी रेसियों, किसान क्रेडिट कार्ड सहित नावार्ड द्वारा संचालित योजनाओं के अतिरिक्त केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं में ऋण स्वीकृति की विभागवार समीक्षा की गयी।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार निगम ने विभागीय योजनाओं की बैंकवार प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बैंकर्स से अपेक्षा की कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को तत्परता से निराकृत करायें। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सिरमौर भूपेन्द्र सिंह, एमपीआईडीसी के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर यूके तिवारी, यूबीआई के रीजनल हेड अजय खरे, आरबीआई के प्रतिनिधि रामनागर सहित बैंकर्स व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।