भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया संस्थानों से अवार्ड के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया संस्थानों से अवार्ड के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
नेशनल मीडिया अवार्ड 2023 के लिये 10 दिसंबर तक प्रस्ताव आमंत्रित
रीवा 19 नवम्बर 2023. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नेशनल मीडिया अवार्ड 2023 के लिये मीडिया संस्थानों से 4 अलग-अलग श्रेणियों में आगामी 10 दिसंबर 2023 तक प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। यह अवार्ड वर्ष 2023 के दौरान मतदाता शिक्षा और जागरूकता पर सर्वोत्तम अभियान के लिये दिया जायेगा। आयुक्त जनसंपर्क श्री मनीष सिंह द्वारा जिले के मीडिया संस्थानों से नेशनल मीडिया अवार्ड 2023 के लिये अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल मीडिया अवार्ड 2023 प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन मीडिया), इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो मीडिया) और ऑनलाईन (इंटरनेट/सोशल मीडिया) की अलग-अलग श्रेणियों में दिये जायेंगे। इसके लिये मीडिया संस्थान अपना नामांकन विशेष योगदान के विस्तृत विवरण के साथ भारत निर्वाचन आयोग को अपना प्रस्ताव सीधे प्रस्तुत कर सकते हैं। यह प्रस्ताव श्री राजेश कुमार सिंह, अंडर सेक्रेटरी (कम्यूनिकेशन), इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, निर्वाचन सदन, अशोका रोड, न्यू देल्ही-110001 के पते पर अथवा ई-मेल आईडी media-division@eci.gov.in पर सीधे भेजे जा सकते हैं। सभी नामांकनों पर आयोग द्वारा ईसीआई स्तर पर विधिवत गठित जूरी और समिति द्वारा विचार किया जायेगा। नेशनल मीडिया अवार्ड 2023 से संबंधित विस्तृत विवरण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश कार्यालय की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in और जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर अपलोड है।