प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने दिव्यांगजनों को बांटे सहायक उपकरण
रीवा 17 सितम्बर 2020. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आज भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा के तत्वाधान में जिला नि:शक्तजन पुर्नवास केन्द्र में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किये। इस दौरान कलेक्टर एवं प्रसीडेंट इलैयाराजा टी, चेयरमैन डॉ. सज्जन सिंह की उपस्थिति में 10 दिव्यांगजनों को ट्रायसाइकिल एवं अन्य को व्हील चेयर, ब्लाइंड स्टिक, बैशाखी प्रदान की गई।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में रीवा विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा विगत 30 वर्षों से दिव्यांगों व पीड़ित मानवता की सेवा में तत्परता से कार्य कर रही है। रेडक्रास द्वारा वर्ष 2005 में दिव्यांगजनों के लिये लगाया गया 10 दिवसीय विशाल मेगा शिविर जिसमें जयपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं अन्य उपकरण वितरित किये गये अविस्मरणीय रहेगा।
इसी प्रकार लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से भी कटे-फटे हॉठ, तालू एवं सीटीईबी जैसे जटिल सर्जरी को कराने में रेडक्रास का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर बीमार व्यक्ति को 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद रेडक्रास द्वारा उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने अपेक्षा की रेडक्रास रीवा इकाई इसी प्रकार समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने दिव्यांगजनों के समग्र पुर्नवास एवं मानसिक नि:शक्तजनों के लीगल गार्जियन व निरामय योजना का लाभ दिलाये जाने की बात कही। उन्होंने जिला नि:शक्तजन पुर्नवास केन्द्र के कार्यों की सराहना भी की। रेडक्रास रीवा इकाई के चेयरमैन डॉ. सज्जन सिंह ने एवं पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री शुक्ल व कलेक्टर इलैयाराजा टी के कार्यक्रम में सहभागिता के लिये साधुवाद दिया।
इस अवसर श्री एके खान वाइस चेयरमैन, श्री अनिल दुबे, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, डीपी सिंह, जयन्त खन्ना, राजकुमार सिंह तिवारी, डॉ. जय सिंह, आचार्य व्येंकटेश बाला जी, सुजीत कुमार द्विवेदी, भगत सिंह सेवा समिति, राजेश पाण्डेय, डॉ. सुरेन्द्र सिंह बघेल, गौरव सिंह, पीयूष मिश्रा, संजय शुक्ला, पंकज सिंह, मनोज श्रीवास्तव, अर्चना शुक्ला, राकेश मिश्रा, विनोद साहू, जीएन पाठक, जेपी श्रीवास्तव, डॉ. गीतम मिश्रा, श्रीमती वंदना शुक्ला, सुभाष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव रेडक्रास डॉ. विनोद श्रीवास्तव ने तथा आभार प्रदर्शन वाइस चेयरमैन एके खान ने किया।