जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया भ्रमण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया भ्रमण
मतदान दल कर्मियों से मतदान से पूर्व की जाने वाली तैयारियों के संबंध में की पूछतांछ
रीवा 16 नवम्बर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रीवा और मऊगंज जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 17 नवंबर को कराया जाएगा। इसके लिए मतदान दल निर्धारित मतदान केंद्रो में पहुंच चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभिन्न मतदान केंद्रो का मतदान दलों के पहुंचने के बाद भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा मतदान दल कर्मियों से मतदान से पूर्व की जाने वाली तैयारियों जैसे प्रपत्र एवं रजिस्टर संधारित करने व अन्य के संबंध में पूछतांछ की। उन्होंने मतदान दलों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि मतदान सामग्री एवं ईव्हीएम व व्हीव्ही पैट का पूर्व से निरीक्षण कर लें तथा मतदान दिवस पर माकपोल के समय एजेंटों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। उन्होंने मतदान केन्द्रों के बीएलओ को निर्देशित किया कि माकपोल के समय एजेंट उपस्थित रहें ऐसी व्यवस्था करें। कलेक्टर ने महिला समिति में बनाये गये तीन पिंक बूथ सहित संस्कृत महाविद्यालय के आदर्श मतदान केन्द्रों का उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलपरा एवं ग्राम पंचायत भवन जोरी में बनाये गये मतदान केन्द्र का निरीक्षण तथा मतदान दल कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने मतदान दल कर्मियों के लिए भोजन एवं चाय, नास्ते आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश नगर निगम एवं जनपद के अधिकारियों को दिये। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर डॉ. अनुराग तिवारी, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला सहित सेक्टर आफीसर तथा मतदान केन्द्रों की व्यवस्था से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।