कलेक्टर ने ईव्हीएम की कमीशनिंग तथा मतदान सामग्री वितरण का लिया जायजा
कलेक्टर ने ईव्हीएम की कमीशनिंग तथा मतदान सामग्री वितरण का लिया जायजा
रीवा 11 नवम्बर 2023. रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए तैनात मतदान दलों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। जिले के सभी 2014 मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम मशीनों से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईव्हीएम को मतदान के लिए तैयार कर दिया गया है। इंजीनियरिंग कालेज में तकनीकी अधिकारियों तथा प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा ईव्हीएम की कमीशनिंग की गई। कमीशनिंग के बाद सभी ईव्हीएम विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित भण्डारित करा दी गई हैं। राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों की उपस्थिति में 16 नवम्बर को प्रात: स्ट्रांग रूम खोलकर ईव्हीएम का मतदान दलों को वितरण इंजीनियरिंग कालेज से किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने इंजीनियरिंग कालेज में मशीनों की कमीशनिंग तथा मतदान सामग्री वितरण की तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने रिटर्निंग आफीसरों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों के लिए आवश्यक सामग्री विधानसभावार तथा मतदान केन्द्रवार तैयार कर ली गई है। सामग्री प्राप्त करने के बाद उसका चेकलिस्टर अनुसार मिलान कराएं। यदि कोई सामग्री कम है तो तत्काल सम्पर्क करके जिला निवार्चन कार्यालय से उसकी पूर्ति कराएं। प्रत्येक मतदान दल को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पूरी सामग्री प्राप्त होनी चाहिए। सभी रिटर्निंग आफीसर मतदान सामग्री का मिलान कराकर उसका मतदान केन्द्रवार व्यवस्थित भण्डारण कराएं जिससे वितरण के समय किसी तरह की कठिनाई न हो।