प्रेक्षकों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने दीप जलाकर दिया मतदान का संदेश
कलेक्ट्रेट परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रेक्षकों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने दीप जलाकर दिया मतदान का संदेश
रीवा 09 नवम्बर 2023. विधानसभा निर्वाचन के लिए रीवा एवं मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाकर मतदाताओं मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में हजारों-हजार की संख्या में जगमग दीपों से मतदान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। प्रेक्षक श्री केएन रमेश तथा श्री सुहास कृष्ण दिवासे सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने दीप जलाकर मतदान करने का संदेश दिया। आसमान में पैराशूट दीप छोड़कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट परिसर में बनायी गयी विशाल रंगोली के साथ जगमग दीपों के माध्यम स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ सोनवणे, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सहायक कलेक्टर सोनाली देव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।