मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया

रीवा 01 नवम्बर 2023. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आज एक नवम्बर को सादगी पूर्वक गरिमामय ढंग से मनाया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्र गान हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांई पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया जबकि शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास की बालिकाओं ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शा.एस.के.उ.मा.वि की छात्राओं ने लोक नृत्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने म.प्र. स्थापना दिवस की शुभकामनाएें देते हुए कहा कि सभी लोग स्वंय मतदान करते हुए लोगों को अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं। इसकी विश्व में निष्पक्ष व स्वतंत्र निर्वाचन प्रक्रिया के लिये प्रशंसा की जाती है। कलेक्टर ने उपस्थित शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निर्वाचन के महापर्व में निष्ठापूर्वक भागीदारी की अपेक्षा की। समारोह में राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों पीयूष सिंह, शिवकांत शुक्ला, सौरभ वर्मा, आयुष त्रिपाठी, आदर्श त्रिपाठी एवं शुभ चौरसिया को कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा, सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर केपी पाण्डेय, संगीत शिक्षक प्रफुल्ल तिवारी, कोच मोहम्मद कासिम खान सहित विभागीय जिला अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक व छात्र-छात्राएें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मध्यप्रदेश गान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय दुबे ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *