कलेक्टर ने नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर ने नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रीवा 30 अक्टूबर 2023. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन रहा। प्रात: 11 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी 6 नामांकन पत्र दाखिल करने वाले केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट परिसर रीवा के पुराने भवन में विधानसभा क्षेत्र रीवा, गुढ़, सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर तथा मनगवां के नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार दो नवम्बर तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग आफीसरों को निर्देश देते हुए कहा कि उम्मीदवारों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों का पूरी तरह से परीक्षण कर लें। उन्हें नाम के क्रम के अनुसार व्यवस्थित कर लें। नामांकन पत्रों में यदि किसी तरह की कमी रह गई है तो उसे जाँच के दौरान उम्मीदवार अथवा उनके एजेंटों को अवगत कराएं। आज नामांकन का अंतिम दिन है। बड़ी संख्या में उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने आ सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। एडीएम नियमित रूप से सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लें। कलेक्टर ने सुरक्षा में तैनात पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एडीएम शैलेन्द्र सिंह कलेक्टर के साथ रहे।