मुख्यमंत्री कन्यादान से रीवा में 160 जोड़े बंधे विवाह के बंधन में पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने नवयुगलों को दिया आशीर्वाद

रीवा 12 मार्च 2023. जिले भर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन किया जा रहा इस क्रम में रीवा नगर निगम तथा जनपद पंचायत रीवा द्वारा पंचम पैलेस आनंद नगर में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 160 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। परंपरागत रीति रिवाज के साथ विवाह की सभी रस्में पूरी करायी गयी। वैदिक मंत्रों के बीच वर कन्या ने सात फेरे लिए। पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कन्या पूजन करके विवाह समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने नवयुगलों को कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली उपहार सामग्री प्रदान की। श्री शुक्ल ने नवयुगलों को सुखी और समृद्ध वैवाहिक जीवन का आशिर्वाद दिया।
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि कन्यादान महादान है। गरीब परिवार अपनी बेटी के विवाह की चिंता से मुक्त रहे इस लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लागू की है। इस योजना से प्रदेश भर में हजारों बेटियों के धूमधाम से विवाह कराये जा रहे हैं। बेटी को योजना के तहत 11 हजार रूपये की राशि तथा नई गृहस्थी बसाने के लिए 38 हजार रूपये की सामग्री दी जा रही है। इसमें बर्तन, कपड़े, आभूषण तथा अन्य सामग्री शामिल है। विवाह में शामिल वर-वधू पक्ष के लोगों के ठहरने और भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गयी है। जिस तरह हमारे घर में बहन की शादी होती उसी तरह धूमधाम से विवाह कराये जा रहे हैं। समारोह में नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, प्रभारी कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में वर एवं वधू के परिजन शामिल हुए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *