सफल हुआ रक्तदान का प्रयास – 182 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह
सफल हुआ रक्तदान का प्रयास – 182 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह
कलेक्टर ने रक्तदान करने वालों के प्रति व्यक्त किया आभार
रीवा 29 सितम्बर 2023. जिला प्रशासन द्वारा जिला रेडक्रास समिति एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में छात्राओं, कामकाजी महिलाओं सहित विभिन्न लोगों ने 182 यूनिट रक्तदान किया। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रक्तदाताओं के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक 18 से 55 वर्ष आयु का स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त तथा रक्त मज्जा का निर्माण होता है। रक्तदान करने से किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती है। कलेक्टर ने रक्तदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में सुबह से ही रक्तदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया। जिला रेडक्रास समिति तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा प्रत्येक रक्तदान करने वालों की स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच करने के बाद रक्तदान के लिए भेजा गया। स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी रक्तदान करने वालों का स्वागत और उत्साहवर्धन किया। उन्हें रक्तदान करने के बाद स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ दिए गए। रक्तदान शिविर में युवा ड्रेस डिजाइनर सृष्टि ने रक्तदान करने के बाद कहा कि मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने पहली बार रक्तदान किया है। हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान अवश्य करे। शिविर मे साफ्टवेयर इंजीनियर प्रकाश ने रक्तदान करने के बाद अपने अनुभव बताते हुए कहा कि मैंने पहले कभी रक्तदान नहीं किया था। मेरे मन में रक्तदान को लेकर कई शंकायें थीं। मैंने सोशल मीडिया में कलेक्टर मैडम का संदेश सुना, तो मुझे रक्तदान की प्रेरणा मिली। मुझे रक्तदान करके बहुत अच्छा लग रहा है। रक्तदान करने के बाद एक बड़ी कंपनी में आईटी एक्सपर्ट के रूप में काम कर रही मोनिका सिंह बघेल ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। रक्तदान पूरी तरह से सुरक्षित होता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। आपके दिए हुए रक्त से किसी की जान बचेगी। रक्तदान करने में किसी तरह का संकोच नहीं करना चाहिए। रक्तदान शिविर में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम हुजूर डॉ अनुराग तिवारी, समाजसेवी परमजीत सिंह डंग, जिला रेडक्रास समिति के उपाध्यक्ष एके खान, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएल नामदेव तथा बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने वाले उपस्थित रहे।