निराश्रित गौवंश के संबंध में गौसंवर्धन बोर्ड द्वारा दिए गए आवश्यक निर्देश
रीवा 13 अगस्त 2023. पशुपालन एवं डेयरी विभाग”के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा ने प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टर्स को प्रदेश की नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों, नेशनल हाईवे, फोरलेन, चौराहों पर बेसहारा गौवंश के प्रबंधन हेतु निर्देश जारी किये है। उन्होंने पशुपालन विभाग के सम्भागीय संयुक्त संचालकों सहित जिलों के उप संचालकों को भी ऐसे निराश्रित गौवंश को सड़कों से हटाकर गौशालाओं में भेजने के आदेश दिए हैं।
मध्यप्रदेश गौसंवर्द्धन बोर्ड के प्रबंध संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. आर.पी. मेहिया एवं म.प्र. गौसंवर्धन बोर्ड की कार्यपरिषद् के अध्यक्ष स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि ने जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमुख सचिव व अन्य सम्बंधित विभाग के सचिव स्तरीय अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों को तत्काल क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। गौसंवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने प्रदेश के आम नागरिकों से अपील की है कि वह अपने पालित दुधारू गौवंश को अपने घर पर ही रखें। उन्हें दूध दुह लेने के बाद खुला न छोड़ें। उन्होंने आमजनों से कहा है कि दुधारू पशु किसी सुदूर गौशाला या गोठान में स्थानीय निकाय के कर्मचारियों द्वारा यदि भेज दिए जाएंगे तो दुधारू गौवंश को छुड़ाने के लिए पशु मालिक पर आर्थिक रूप से दण्डात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है।