पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने दस्तक अभियान का किया शुभारंभ
रीवा 18 जुलाई 2023. पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने डेंगू जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुपोषण की स्थिति एवं विभिन्न बीमारियों की जांच के लिए तथा एनीमिया एवं कुपोषण से पीड़ित बच्चों के लिए 31 अगस्त तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य अमला घर-घर जाकर 5 से 10 वर्ष के बच्चों स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। जांच के दौरान बीमारी से पीड़ित बच्चों का उपचार किया जायेगा।
विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बाल मृत्यु में कमी लाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। दस्तक अभियान के तहत गंभीर एनीमिया, कुपोषण, जनजाति विकृतियां एवं वृद्धि तथा अन्य गंभीर बीमारियों से बच्चों की पहचान की जायेगी। जांच के दौरान टीकाकरण से छूटे बच्चों की जानकारी ली जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।