स्वसहायता समूहों के सदस्यों ने जिले के सभी विकासखण्डों में लगाये 1.26 लाख मुनगा के पौधे

रीवा 29 अगस्त 2022. मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा पर्यावरण एवं कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से जिले में एक लाख 26 हजार मुनगे (सहिजन) के पौधों का रोपण किया गया है। उद्यान विभाग एवं मनरेगा के समन्वय से स्वसहायता समूहों द्वारा जिले में सेंहुड़ा एवं रौसर नर्सरी के अलावा अन्य नर्सरी में पौध तैयार किये गये तैयार पौधे एक वर्ष में फल देने लगेंगे।
मुनगा औषधीय गुण होने के कारण कई तरह की बीमारियों की दूर करने में सहायक होता है। मुनगे के पौधों में कुपोषण दूर करने के गुण पाये जाते हैं एवं कई तरह की बीमारियों से लड़ने हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। इस पौधे के फल, फूल एवं पत्तियां भी खाने के उपयोग में लायी जाती हैं। मुनगा मुख्य रूप से विटामिन सी तथा ए एवं कैल्शियम से भरपूर होता है। इसके अतिरिक्त इसमें आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम एवं जिंक जैसे तत्व भी पाये जाते हैं। इसकी सब्जी डायबिटीज के रोगियों हेतु बहुत लाभदायक होती है। मुनगा का पौधा सेहत के लिये वरदान माना जाता है। इसी उद्देश्य के साथ प्रत्येक समूह सदस्यों के यहां पौधे लगाने के साथ अंकुर एप में भी अपलोड किया जा रहा है।
पौधरोपण कार्यक्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा लगातार मॉनीटर की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े द्वारा विकासखण्ड में व्यक्तिगत एवं पैच प्लांटेसन की प्रक्रिया को किये जाने हेतु वृक्षारोपण पर निरंतर जोर दिया गया है। एनआरएलएम के जिला प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि अभी भी वृक्षारोपण का कार्य वारिश को देखते हुये किये जाने की संभावना है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *