रीवा जिले में 50.49 प्रतिशत रहा हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम
रीवा 29 अप्रैल 2022. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज हाई स्कूल कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। बोर्ड द्वारा घोषित नियमित विद्यार्थियों के परिणामों के अनुसार रीवा जिले में कुल परीक्षाफल 50.49 प्रतिशत रहा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कलेक्टर ने कहा है कि जिस तरह कड़ी मेहनत से हाई स्कूल की परीक्षा में आपने सफलता प्राप्त की है उसी तरह जीवन के हर क्षेत्र में सफलताएं प्राप्त करें।
परिणामों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया कि कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 34663 विद्यार्थी दर्ज किए गए थे। इनमें से 34137 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल रहे। इन विद्यार्थियों में 34121 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। घोषित परिणामों में 12239 प्रथम श्रेणी में, 4948 द्वितीय श्रेणी में तथा 43 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 3649 विद्यार्थी पूरक घोषित किए गए हैं। कुल 17230 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।