संयुक्त संचालक ने किया लाड़ली बहना शिविरों का निरीक्षण
रीवा 31 मार्च 2023. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए जिले भर में 25 मार्च से शिविर लगाए जा रहे हैं। जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन एक हजार से अधिक शिविर लगाए जा रहे हैं। संयुक्त संचालक श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी ने रीवा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण करके शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र दर्ज करने में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के निर्देश दिए।
इस संबंध में संयुक्त संचालक ने बताया कि रीवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर तथा ग्राम पंचायत कोठी में लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया गया। दोपहर 3 बजे तक लक्ष्मणपुर में 42 तथा कोठी में 60 महिलाओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए। ग्राम पंचायत खौर में लगाए गए शिविर में कोई कर्मचारी तैनात नहीं मिला। शिविर में महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी गई। इन शिविरों में हितग्राहियों के लिए छाया, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।