बजट के संबंध में संभागीय कार्यशाला 19 मार्च को
रीवा 16 मार्च 2023. प्रदेश के वर्ष 2023-24 के आम बजट के प्रस्तावों एवं आर्थिक सर्वेक्षण पर विचार मंथन करने के लिए 19 मार्च को संभागीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के पंडित शंभूनाथ शुक्ल सभागार में प्रात: 11 बजे से आरंभ होगी। कार्यशाला का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय तथा प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस संबंध में कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बजट के प्रमुख बिन्दुओं को आमजनों के बीच लेकर जाना है। कार्यशाला में संभाग के सभी जिलों के प्रभारी मंत्री, सांसदगण, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगरीय निकायों के प्रतिनिधि तथा अन्य जनप्रतिनिधि भागीदारी निभाएंगे। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा बजट प्रस्तावों के संबंध में विचार रखे जाएंगे।
कमिश्नर ने बताया कि कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों के रूप में प्रोफेसर राजीव दुबे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, प्रोफेसर आरपी गुप्ता विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग शासकीय कन्या महाविद्यालय, प्रोफेसर एनपी पाठक विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय तथा सेवानिवृत्त महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र यूबी तिवारी बजट प्रस्तावों के संबंध में अपने विचार रखेंगे। कार्यशाला में बजट के संबंध में समूह चर्चा की जाएगी। कार्यशाला में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, संभागीय अधिकारी, उद्योगपति, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, औद्योगिक तथा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, बैंकों के प्रतिनिधि, प्राध्यापकगण, एनएसएस टीम, विद्यार्थीगण तथा गणमान्य नागरिक भी अपनी भागीदारी निभाएंगे। कार्यशाला के लिए आवश्यक प्रबंधों की जिम्मेदारी विभिन्न अधिकारियों को सौंपी गई है।