प्रदूषण बोर्ड की शर्तो का पालन न करने पर एक क्रेशर सीज
रीवा 22 फरवरी 2023. कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने हनुमना और मऊगंज स्थित पत्थर की खदानों द्वारा स्टोन क्रेशरो के माध्यम से प्रदूषण फैलाने की शिकायते प्राप्त होने पर विगत सप्ताह राजस्व,पुलिस,वन,प्रदूषण बोर्ड,उद्योग,खनिज और पंचायत विभागो की आठ सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जिसमे संयुक्त दल द्वारा लगातार दो दिवस में ग्राम हर्रई गुजरान, हर्रहा,सरदमन, हर्रई प्रतापसिंह, बीरादेही ,नकवार और जड़कुर में स्वीकृत लगभग पंद्रह खदानों की जांच की गई,जांच में पत्थर खदाने स्वीकृत क्षेत्र के अंदर पाई गई,लेकिन खदानों में मजबूत तार फेंसिंग और वृक्षारोपण अपेक्षाकृत कम पाया गया साथ ही स्थानीय ग्रामीणों के रोजगार और जमा खनिज रॉयल्टी की जानकारी खदान धारकों से ली गई।
संयुक्त जांच टीम द्वारा क्रेशरो में क्रसिंग यूनिट के टीन शेड और बाहरी बाउंड्री वॉल, जल छिड़काव का जायजा लिया गया। कुछ क्रेशरों में पक्की बाउंड्री वॉल नही पाई गई जिसे आगामी समय में पूर्ण करने के क्रेशर संचालकों को निर्देश दिये गये। कलेक्टर के निर्देश पर वांछित व्यवस्थाएं पूरी करने के संबंध में संबंधितो को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया जायेगा। इसके अलावा प्रदूषण बोर्ड की संचालन समिति में कोई शर्त पालन नहीं करते पाए जाने पर ग्राम नकवार में स्थित पारती स्टोन क्रेशर को प्रशासन द्वारा सीज किया गया एवं व्यवथाए ठीक करने तक प्रतिबंधित कर दिया गया। जांच दल में मुख्य रूप से एसडीएम हनुमना ए के सिंह के निर्देशन में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पुष्पेंद्र बुंदेला, वरिष्ठ वैज्ञानिक अशोक तिवारी,वन परिक्षेत्र अधिकारी नयन तिवारी,नायब तहसीलदार सुजीत नागेश,हल्का पटवारी कौशल प्रजापति,प्रभारी अधिकारी खनिज आर के दीक्षित,संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी बसंतराम ,खनि निरीक्षक आरती सिंह, पुलिस एवम होम गार्ड का अमला उपस्थित रहा।