कटनी जिला योजना समिति बैठक में 817 करोड़ की प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का किया गया अनुमोदन
प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने की जिले के पेयजल स्थिति की समीक्षा
गरीबों की मदद से बड़ा कोई पुण्यकार्य नही – राजेन्द्र शुक्ल
प्रदेश के ऊर्जा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, खनिज साधन, जनसंपर्क एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 02 मई को सायंकाल सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का प्रस्तुतीकरण किया जाकर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल द्वारा 817 करोड रूपये की प्रधानमंत्री सिंचाई सहित अन्य योजनाओं का अनुमोदन किया गया।
बैठक में मुड़वारा विधायक श्री संदीप जयसवाल, बड़वारा विधायक श्री मोती कश्यप, बहोरीबंद विधायक कुंवर सौरभ सिंह, महापौर श्री शंशाक श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ममता पटेल, उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य निधि तिवारी, उदयचंद दाहिया, अजय गोटिया, कलेक्टर श्री प्रकाश जांगरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. के. डी. त्रिपाठी एडीशनल एस.पी. श्री यशपाल राजपूत, सी.एस.पी. शशिकांत शुक्ला,अजय नारायण त्रिपाठी एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभाग प्रमुख उपस्थित थें।
प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुरूप गांव की तकदीर बदलने वाले ग्रामोदय से भारत उदय अभियान को सफल बनाने की जबावदारी हम सभी की है। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में किये गये कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि ग्राम संसदों का आयोजन चार चरणों में आयोजित किया जा रहा है जिसके तीन चरण सम्पन्न हो चुके है चौथा चरण प्रारंभ है जो 05 मई तक चलेगा। ग्राम संसद के प्रत्येक चरण के तीन दिवस में कार्यवाही की जा रही है। प्रथम दिवस में ग्राम विकास योजना पर चर्चा, द्वितीय दिवस में हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में कार्यवाही, तृतीय दिवस में कृषि सभा का आयोजन किया जा रहा है। तीसरे चरण में आयोजित ग्राम संसदो के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित नामांतरण के 832 प्रकरण, बंटवारा के 148 प्रकरण एवं सीमांकन के 47 प्रकरण निराकृत किये गये।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री प्रकाश जांगरे द्वारा बैठक से संबधित प्रस्तावना प्रस्तुत की गई एवं ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि अभियान अंतर्गत नोडल एवं जोनल अधिकारियों द्वारा अभियान की सतत निगरानी की जा रही है। बैठक में विधायक त्रय श्री सर्वश्री संदीप जयसवाल, मोती कश्यप, श्री सौरभ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, ममता पटेल द्वारा अनेक प्रस्ताव एवं सुझाव दिये गये।
बैठक में नर्मदा घाटी केनाल से पानी को सिल्परा नदी उमरियापान में शिफ्ट करने के संबध में चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री द्वारा अधिकारियों को योजना एवं स्टीमेंट बनाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कटनी नदी में केनाल से पानी लाये जाने हेतु प्राक्कलन तैयार कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। कृषि सिंचांई योजनांतर्गत तालाबो के गहरीकरण कराने, नल जल योजनाओ का हस्तांतरण कराने, जहां पर एन.व्ही.डी.ए. की नहरे चालू है वहा से समीपस्थ पेयजल संकट से ग्रसित गांवों में पानी लाये जाने हेतु ठोस योजना बनाने के निर्देश दिये गये। आपने जिले के नलकूपो की जानकारी लेतेे हुये बंद नलकूपों को चालू करने के निर्देश दिये।
जिला योजना समिति की बैठक में विभन्न विभागो द्वारा पेयजल से संबधित दी गई विस्तृत जानकारी की समीक्षा की जा कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में 9708 हेडपंप चालू है। 251 नल जल योजनाओ चल रही है। नगर निगम सीमांतर्गत बैराज की वर्तमान क्षमता 750 मिलियन मीटर है। 138 नलकूप (पावर पंप स्थापित) चालू है। बैठक में नगर पंचायत बरही, विजयराघवगढ़ ,कैमोर की पेयजल की स्थिति की भी समीक्षा की गईं।
बैठक के समापन के पहले विजयराघवगढ़ विधायक श्री संजय पाठक के पिता श्री एवं पूर्व मंत्री श्री सत्येन्द्र पाठक के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धाजली अर्पित की गई।