कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने शिवरात्रि मेले की तैयारियों का देवतालाब का लिया जायजा
रीवा 16 फरवरी 2023. विन्ध्य के प्रसिद्ध शिव मंदिर देवतालाब में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग सुविधाजनक स्थल पर करायें। मुख्य मार्ग से वाहनों को प्रवेश न करने दें। मंदिर में उचित वैरिकेटिंग करके पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर भीड़ का प्रबंधन करें जिससे भक्तों को सुगमता से भगवान के दर्शन हो सकें। मंदिर परिसर में पेयजल और साफ-सफाई के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करें। दुकानदारों को भी व्यवस्थित तरीके से दुकानें की समझाइश दें। कोई भी दुकानदार सड़क पर दुकान न लगाये। पूजन सामग्री, प्रसाद आदि की विक्री निर्धारित स्थलों से ही करें। कलेक्टर ने बाजार का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा बलों को मेले में यातायात व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये।