रीवा विधायक ने विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
रीवा 10 फरवरी 2023. पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विकास यात्रा के 6वें दिन शहर के वार्ड 22, 23, 24 एवं 25 में विभिन्न स्थानों में 132.97 लाख की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने 17.51 लाख रूपये की लागत के कार्यो का भूमिपूजन भी विकास यात्रा कार्यक्रमों में किया। श्री शुक्ल ने कहा कि जिले में हो रहे चहुमुखी विकास से यहां की तकदीर व तकदीर बदली है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के विकास के संकल्प के कारण रीवा जिले में विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। सभी कार्य प्राथमिकता के साथ कराये जा रहे है। श्री शुक्ल ने हितग्राही रामबाई चौधरी, मोलिया चौधरी को पेंशन आदेश संजू वर्मा को मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन तथा रागनी अग्रवाल को संबल योजना का हितलाभ वितरित किया। उन्होंने पिंकी रजक को हाथ ठेला, शशी कुशवाहा को बीपीएल के साथ स्वसहायता समूह उगता सूरज एवं आरजू आजीविका को 50-50 हजार रूपये, अंजनी कुमार सोनी को पीएम स्वनिधि के तहत 10 हजार रूपये, सुशीला गुप्ता, सौरभ गुप्ता, नरेन्द्र सोनी, बजरंग प्रसाद सोंधिया एवं रामसजीवन साहू को 20-20 हजार रूपये का हितलाभ प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने रामकली साकेत, प्रतिमा साकेत, राजकली साकेत, हिमांशु वर्मा, शिवकुमार सोंधिया, रामप्रसाद साकेत, रामकृपाल साकेत, लीलावती कोल, बृजकुमार कोल, लतीफा खान, श्यामवती साकेत, खलील खान आदि को पट्टा वितरित किये। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय सहित पार्षदगण तथा अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।