सभी विकासखण्डों में आज लगेंगे नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर
रीवा 04 फरवरी 2023. संत रविदास जयंती के अवसर पर 5 फरवरी को रीवा जिले के सभी 9 विकासखण्डों में खण्डस्तरीय आयुष मेला तथा नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर निर्धारित स्थलों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होंगे। इस संबंध में जिला आयुष अधिकारी डॉ. शारदा मिश्रा ने बताया कि खण्डस्तरीय शिविरों में आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा जोड़ों के दर्द, त्वचा रोग, मधुमेह, खून की कमी, ब्लड प्रेसर, सांस रोग, अस्थमा, शिशु रोग एवं अन्य सभी जटिल रोगों का जांच एवं उपचार किया जायेगा। शिविर में दिनचर्या, पोषण आहार, योग, आसन आदि की भी जानकारी दी जायेगी। मेले में औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड रीवा में सामुदायिक भवन नेहरू नगर, विकासखण्ड हनुमना में फूलमती मंदिर गौरी शाहपुर तथा विकासखण्ड नईगढ़ी में शिव मंदिर पहरखा में शिविर लगाया जायेगा। इसी तरह विकासखण्ड मऊगंज में बहेरा डाबर उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने, विकासखण्ड गंगेव में मनगवां बाजार तथा विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान में आयुर्वेद अस्पताल, दुआरी में शिविर लगाया जायेगा। विकासखण्ड त्योंथर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोनीखुर्द, विकासखण्ड जवा में आयुर्वेद अस्पताल बरहुला तथा विकासखण्ड सिरमौर में नगर परिसर सेमरिया में शिविर लगाया जायेगा।