उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल कल करेंगे तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ
कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ उद्योग, वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे। समारोह की अध्यक्षता सांसद श्री जनार्दन मिश्र करेंगे। कृषि विज्ञान मेला 17 मार्च को प्रात: 9.30 बजे से कृषि महाविद्यालय के इन्दिरा सभागार में आरम्भ होगा। इसका समापन 19 मार्च को किया जायेगा। सम्मेलन में कृषि उद्यानिकी, पशुपालन तथा मछली पालन विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जायेगी। कृषि मेले में किसानों को खेती को आधुनिक बनाने के लिए उचित सलाह तथा भावांतर भुगतान योजना की जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने जिले के सभी किसानों से कृषि विज्ञान मेले से लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान मेले में 17 मार्च को प्रात: 10 बजे से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के किसानों के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जायेगा।