चिंता मुक्त व भयमुक्त होकर बिना तनाव के परीक्षा दें – विधानसभा अध्यक्ष

रीवा 21 जनवरी 2023. विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने देवतालाब सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों से परीक्षा के संबंध में संवाद किया तथा उन्हें चिंता मुक्त व भयमुक्त होकर बिना तनाव के परीक्षा देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा का अर्थ ही होता है परि इच्छा अर्थात इसमें जो पूंछा जाय उसका बिना तनाव के उत्तर दें। हमारा विश्वास है कि देवतालाब सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थी अपने बुद्धि विवेक से खरे सोने सा तपकर निखरेंगे और शत-प्रतिशत सफल होकर जिले व प्रदेश में नाम रोशन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने घोषणा की कि कक्षा 12वीं व कक्षा 10वीं में जो भी विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उन्हें वह अपनी तरफ से 25 हजार रूपये प्रदान करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने संवाद के दौरान कहा कि शिक्षकों व अभिभावकों का भी दायित्व है कि बच्चों की प्राकृतिक बुद्धि कौशल को उभारें तथा गुरूजन भाव से विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच बन रहे अविश्वास के भाव को कम करें ताकि विद्यार्थियों का अपने गुरूजनों के प्रति पूर्ण विश्वास व सम्मान कायम रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम राइज स्कूल की स्थापना कर बेहतर से बेहतर सुविधा देते हुए गुणवत्तापूर्ण व सर्व सुविधायुक्त माहौल में शिक्षा प्रदान करने के प्रयास प्राथमिकता से किये जा रहे हैं ताकि विद्यार्थी सफलता के सोपान तय कर सकें। प्रदेश में ड्रापआउट विद्यार्थियों को विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्राथमिकता से कार्य किये जा रहे हैं ताकि कोई भी बच्चा बिना शिक्षा के न रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एसके त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को परीक्षा में तनाव न लेते हुए उत्सवपूर्ण माहौल में परीक्षा देने की समझाइश दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह अपनी सभी शंकाओं का समाधान शिक्षकों से अवश्य करें तथा शिक्षक भी बच्चों से निरंतर संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का निराकरण करें। जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा को बोझ न माने तथा यह भी न माने कि यह अंतिम लक्ष्य है। शिक्षक व अभिभावक बच्चों पर अनावश्यक दबाव न बनाये।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये विज्ञान मेले व अन्य शैक्षणिक स्टाल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्राचार्य अशोक कुमार मिश्रा, शिवपूजन शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह, पुष्पेन्द्र गौतम सहित विद्यालय के अध्यापक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *