किसान अब 31 अगस्त तक अपडेट करा सकेंगे केवाईसी
रीवा 28 अगस्त 2022. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से पात्र किसानों को हर वर्ष 10 हजार रुपए की राशि उनके पंजीकृत बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होती है। जिस खाते में राशि जारी की जानी है उसमें किसान की आधार पंजीयन संख्या दर्ज होना अनिवार्य है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने किसान सम्मान निधि से लाभान्वित सभी किसानों से उनके बैंक खाते से आधार सीडिंग की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि आधार सीडिंग के लिए शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि को पुन: बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। यह आधार अपडेशन का अंतिम अवसर है। बैंक खाते से आधार सीडिंग न होने से किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हो जाएंगे।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा उप संचालक कृषि को सभी पात्र किसानों के आधार संख्या की जानकारी लेकर उसे ग्राम पंचायत के माध्यम से अपडेट कराने के निर्देश दिए हैं। अधीक्षक भू अभिलेख तहसीलदारों को आधार सीडिंग के लिए शेष बचे किसानों की सूची तत्काल उपलब्ध कराएं। तहसीलदार पटवारियों के माध्यम से इनमें आधार सीडिंग कराएं।