परमवीर चक्र से सम्मानित श्री योगेन्द्र यादव का विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मान
रीवा 01 जनवरी 2023. सेना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित श्री योगेन्द्र यादव का आज विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने सम्मान किया। रीवा के शासकीय आवास में आयोजित गरिमामय भव्य समारोह में श्री योगेन्द्र यादव का शाल, श्रीफल एवं सुपारी से बनी श्री गणेश प्रतिमा भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान सांसद श्री जनार्दन मिश्र एवं विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति ने भी श्री यादव का सम्मान किया।
नववर्ष की संध्या पर आयोजित अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में पहुंचने पर श्री यादव का विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने स्वयं स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्री यादव ने 19 वर्ष की आयु में देश की सीमा में दुश्मनों से लड़ते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया था और दुश्मन सेना के छक्के छुड़ा दिये थे। उनका यह पराक्रम नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। देश की रक्षा के लिए हमारे देश के युवाओं में उत्साह है जो बाल्यकाल से ही सेना में जाकर देश की रक्षा के लिए स्वप्न देखते हैं। श्री यादव की वीरता के लिए भारतीय सेना के उत्कृष्ट सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। रीवा की धरती में श्री यादव का स्वागत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह धरा भी धन्य हो गयी है इस वीर सपूत के सम्मान से। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि रीवा में आ कर और यहां के स्नेह से मैं अभिभूत हूं। विन्ध्यधरा महान है यहां अनेकों वीर सपूत हुये हैं जिन्हें मैं ह्दय से नमन करता हूं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं रीवा जिले की जनता का आभार व्यक्त किया। श्री यादव का पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम ने सुपारी से बनी श्री गणेश जी की मूर्ति भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।