कलेक्टर ने दिलाई सुशासन की शपथ जिले भर में कार्यालयों में ली गयी सुशासन की शपथ

रीवा 23 दिसम्बर 2022. देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। शासकीय कार्यालयों में 25 दिसंबर तथा 24 दिसंबर को अवकाश होने के कारण जिले भर के कार्यालयों में आज सुशासन की शपथ ली गयी। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि आम जनता को वांछित सेवाएं समय सीमा में उपलब्ध करायें। सभी अधिकारी और कर्मचारी जन कल्याण की भावना से सौंपे गये उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें। आमजनता की कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास करें साथ ही अपने कार्यालय के अभिलेखों को व्यवस्थित रखे। कार्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। सौंपे गये उत्तरदायित्व को पूरा करने के लिए निष्ठा और लगन के साथ कार्य करें। सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ विभागीय दायित्वों का निर्वहन करके जिले और प्रदेश के विकास में योगदान दें। सभी के सहयोग समन्वय और कठिन परिश्रम से ही सुशासन की स्थापना होगी। सुशासन के मापदण्डों को अपने जीवन का आदर्श बनाये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले के विभिन्न कार्यालयों में भी सुशासन की शपथ ली गयी। कृषि विभाग में सहायक संचालक प्रीति द्विवेदी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग में जिला संयोजक डीएस परिहार, सहकारिता विभाग में उपायुक्त अशोक शुक्ला ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *