श्रद्धालुओं के रूकने के लिए रैन बसेरा

260416n9

प्रशासन द्वारा सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन में विभिन्न स्थान पर रैन बसेरा बनाये गये हैं। मंगलनाथ जोन में दो रैन बसेरा बनाये गये हैं। प्रत्येक रैन बसेरा में एक साथ लगभग 500 श्रद्धालु रह सकते हैं।

रैन बसेरा में रूके हुए मथुरा उत्तरप्रदेश के श्री रामदास एवं गोपालदास तथा कोलकाता से आई श्रीमती विजयालक्ष्मी और उनके पति श्री संतोष ने बताया कि वे यहां तीन दिन से रूके हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिनका उज्जैन में कोई सगा-संबंधी नहीं है, उनके लिए शासन द्वारा बनवाये गये रैन बसेरा बहुत उपयोगी हैं।

रैन बसेरा के पास ही पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही शौचालय भी बनवाये गये हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। एक रैन बसेरा प्लाट नंबर 33/2 पुलिस केम्प के सामने कम्प्यूटर बाबा के पंडाल के पास और दूसरा प्लाट नंबर 157/3 में सेक्टर ऑफिस खिलचीपुर के पास, वृहद मीडिया सेंटर मंगलनाथ के बगल में बनाया गया है। श्रद्धालु इनका भरपूर उपयोग कर रहे हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *