शिक्षक अधिकार के साथ अपने कत्र्तव्यों पर भी ध्यान दें – विधानसभा अध्यक्ष
रीवा 13 नवम्बर 2022. मऊगंज के सीएम राइज स्कूल में गुरूजी नवीन प्राथमिक संघ का प्रदेश स्तरीय स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने किया। इस अवसर पर श्री गौतम ने कहा कि सरकार शिक्षा के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। गुरूजी के रूप में भर्ती हुए शिक्षकों को नियमित करने का कार्य हमारी सरकार ने ही किया। आपके संघ की मांगों को पूरा कराने के लिए हम पूरी दृढ़ता से प्रयास करेंगे। शिक्षक देश के भविष्य को संवारने का कार्य करता है। शिक्षक अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कत्र्तव्यों पर भी ध्यान दें। शिक्षक के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। उसे अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में शिक्षा की गुणवत्ता में कहीं न कहीं कमी आई है। शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने का प्रयास करें। जिस दिन शिक्षा की गुणवत्ता उच्च हो जाएगी उसी दिन शिक्षकों का सम्मान भी कई गुना बढ़ जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों में भी कहीं न कहीं आत्मविश्वास की कमी है। सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं। जिस दिन आप पूरे आत्मविश्वास के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा ही नहीं बल्कि ज्ञान देंगे उस दिन आपके अधिकारों को हर कोई मानने को विवश होगा। विद्यार्थी संस्कारवान बनेंगे तभी देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। समारोह में पिछड़ावर्ग आयोग के सदस्य तथा विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल ने कहा कि गुरूजी संघ की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग उचित है। उसे पूरा कराने के लिए हम सब पूरा जोर लगाएंगे। शिक्षकों के कंधों पर नई पीढ़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी होती है। अधिकार के साथ जिम्मेदारी का भी ध्यान रखें। दोनों में जब तालमेल होता है तभी सफलता मिलती है। समारोह में गुरूजी संघ के प्रांताध्यक्ष रमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि सरकार ने गुरूजी को नियमित करने की सौगात दी थी। हमारी मांगों पर पुन: ध्यान दें। हमें नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जाए। मुख्यमंत्री जी ने इसकी घोषणा की हुई है जिसका पालन कराया जाए। समारोह में संघ की ओर से विधानसभा अध्यक्ष तथा विधायक का अभिनंदन किया गया। समारोह में पूरे प्रदेश से आए गुरूजी संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए। स्नहे सम्मेलन में श्री मन्नू गुप्ता, श्री अखिलेश सिंह, श्री सालिगराम पाण्डेय, श्री राजेश पाण्डेय, श्री नीलेश सिंह तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।