धान एवं मोटे अनाज उपार्जन के लिए पंजीयन 15 अक्टूबर तक कराया जा सकेगा
रीवा 02 अक्टूबर 2022. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। किसान धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन के लिए अपना पंजीयन 15 अक्टूबर तक करा सकते हैं।
कलेक्टर ने बताया कि धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन के लिए 84 पंजीयन केन्द्र खोले गये हैं। किसान अपना पंजीयन एमपी आनलाइन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर, कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र में निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर करा सकते हैं। जिले के ऐसे किसान जिन्होंने अब तक धान उपार्जन एवं मोटे अनाज के उपार्जन के लिए अपना पंजीयन नहीं कराया है वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें बल्कि अपने नजदीकी केन्द्र अथवा कियोस्क सेंटर में जाकर फसल के उपार्जन के लिए पंजीयन करा लें।
Facebook Comments