धान उपार्जन करने के लिए स्वसहायता समूह एवं संस्थाएं 29 सितंबर तक करें आवेदन
रीवा 27 सितंबर 2022. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य एनआरएलएम की महिला स्वसहायता समूहों एवं कृषक उत्पादक संगठनों और कृषक उत्पादन कंपनी (एफपीओ/एफपीसी) से कराने का निर्णय लिया है। अत: पात्र संस्थाओं से 29 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र की चयन प्रक्रिया के मापदण्ड की जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक के सूचना पटल पर प्रदर्शित की गयी है।
कलेक्टर ने बताया कि एनआरएलएम महिला स्वसहायता समूह की पात्र संस्थाएं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय के एनआरएलएम शाखा में आवेदन जमा किये जायेंगे । उन्होंने बताया कि कृषक उत्पादक संगठन एवं कृषक उत्पादन कंपनी की पात्र संस्थाएँ जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में अपने आवेदन जमा करें। उक्त आवेदन 29 सितंबर को अपरान्ह 5 बजे तक ही स्वीकार किये जायेगे।