जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता संपन्न – विजेताओं को मिले पर्यटन कूपन
रीवा 07 अगस्त 2019. प्रदेश में पर्यटन के प्रति विद्यार्थियों ने जागरूकता लाने के उद्देश्य से पर्यटन विकास निगम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विजेता तथा उप विजेता दलों को पर्यटन विकास निगम की ओर से नि:शुल्क कूपन प्रदान किये गये। एसडीएम हुजूर फरहीन खान ने विजेता तथा उप विजेता दलों को कूपन प्रदान किये।
इस संबंध में प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने बताया कि रीवा जिले में 86 स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12 तक के बच्चों ने पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम चरण में आयोजित प्रतियोगिता से चुनी गई 6 टीमों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 7 अगस्त को आयोजित की गई। इसमें प्रथम विजेता शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. मार्तण्ड क्रमांक-1 रीवा रहा। प्रतियोगिता में द्वितीय विजेता शासकीय उ.मा.वि. मझिगवां तथा तृतीय विजेता बाल भारती स्कूल रीवा रहा। इन्हें पर्यटन विकास निगम के होटलों मे दो रात तथा तीन दिन ठहरने के लिए नि:शुल्क कूपन प्रदान किये गये।
जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम उप विजेता ज्योति सीनियर हायर सेकेण्डरी रीवा रहा। प्रतियोगिता में द्वितीय उप विजेता सेंट्रल एकेडमी रीवा तथा तृतीय उप विजेता जेंटल शैफर्ड हायर सेकेण्डरी बैकुण्ठपुर रहा। इन उप विजेता दलों को पर्यटन विकास निगम द्वारा उनके होटलों में एक रात तथा दो दिन ठहरने का नि:शुल्क कूपन दिया गया है।