पत्रकारवार्ता में दी गई मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की जानकारी
रीवा 26 सितंबर 2022. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा के लिए जिले का भ्रमण कर रहे सहकारिता तथा लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया एवं आयुष तथा जल संसाधन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री रामकिशोर कावरे ने पत्रकारों से चर्चा की। सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जिले की अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए सहकारिता मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि जनसेवा अभियान का प्रथम चरण पूरा हुआ है। हर योजना के पात्र हितग्राहियों का चयन किया जा रहा है। अभियान के दूसरे चरण में सभी हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा। शिविरों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए ग्राम स्तरीय समितियों के गठन के निर्देश दिए गए हैं। पूरी पारदर्शिता के साथ अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। इसी मंशा के साथ जिले के सभी अधिकारी जनसेवा अभियान को मूर्त रूप दे रहे हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी बैंकों में बोर्ड का शीघ्र ही गठन करके अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। सहकारी बैंकों तथा समितियों में गबन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। अभी हाल ही में कई आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे।