जनकल्याण अभियान में 29, 30 और 31 दिसंबर को लगेंगे शिविर

जिले भर में जनकल्याण अभियान के लगाये जा रहे हैं शिविर
जनकल्याण अभियान में 29, 30 और 31 दिसंबर को लगेंगे शिविर
रीवा 27 दिसम्बर 2024. पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले भर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायतवार शिविर लगाये जा रहे हैं। इन शिविरों में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है साथ ही पात्र हितग्राहियों से आवेदन भरवाकर उन्हें हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जनकल्याण अभियान के तहत 29, 30 और 31 दिसंबर को शिविर लगाये जायेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि अनुभाग रायपुर कर्चुलियान में 29 दिसंबर को ग्राम पंचायत करौंदी तथा हर्दी नम्बर एक, 30 दिसंबर को चौड़ियार और बदवार तथा 31 दिसंबर को बड़ागांव और बघमड़ा में शिविर लगेंगे। अनुभाग हुजूर में 29 दिसंबर को ग्राम पंचायत नौवस्ता और छिजवार, 30 दिसंबर को तिघरा तथा गोड़हर और 31 दिसंबर को जेरूका तथा करहिया नम्बर दो में शिविर लगेंगे। अनुभाग जवा में 29 दिसंबर को ग्राम पंचायत कुठिला और परिहारिन पुरवा में, 30 दिसंबर को तेंदुनी और कंचनपुर तथा 31 दिसंबर को ग्राम पंचायत देवरी और खाझा में शिविर लगेंगे। अनुभाग मनगवां में 29 दिसंबर को ग्राम पंचायत दुबहाई खुर्द और जोरौट, 30 दिसंबर को बसेड़ा पचपहरा एवं 31 दिसंबर को बुड़वा और आलमगंज में शिविर लगाये जायेंगे। इसी तरह अनुभाग त्योंथर में ग्राम पंचायत 29 दिसंबर को ग्राम पंचायत कोनिया खुर्द और डाढ़ा कला, 30 दिसंबर को बरहट और कांकर तथा 31 दिसंबर को जमुईकला और कलवारी में शिविर लगाये जायेंगे। अनुभाग सिरमौर में 29 दिसंबर को ग्राम पंचायत सेमरा और बेढ़ौआ, 30 दिसंबर को गुहिया और तेंदुन तथा 31 दिसंबर को नेबूहा और हर्दी कला में शिविर लगाये जायेंगे। कलेक्टर ने आमजनता से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपील की है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *