रक्तदान शिविर 26 अगस्त को – कलेक्टर ने की रक्तदान की अपील
रीवा 20 अगस्त 2022. आगामी 26 अगस्त को कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगों को रक्दान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। रक्तदान शिविर में स्वैच्छा से रक्तदान की अपील करते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 26 अगस्त को रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में छात्र-छात्रायें, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा सभी वर्गों के युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रक्तदान करें तथा दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है। रक्तदान करने से ह्मदय की बीमारियों का खतरा भी कम रहता है। रक्तदान करके आप किसी जरूरतमंद और पीड़ित व्यक्ति का जीवन बचा सकते हैं। जरूरतमंद व्यक्ति को दिया गया रक्त सबसे अच्छा उपहार है। इसलिये अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिये जागरूक करने का प्रयास करें। कलेक्टर ने समाजसेवी संगठनों से भी इस कार्य में सहयोग की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि अगर एक व्यक्ति के रक्तदान करता है तो वह तीन व्यक्तियों को नया जीवन देता है। रक्तदान में हम जितनी मात्रा में रक्त देते हैं उसकी भरपाई शरीर कुछ ही दिनों में कर देता है। पुराने रक्त के स्थान पर शरीर को नया रक्त प्राप्त हो जाता है। रक्तदान से किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती है। कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति कुछ महीनों के अन्तराल में रक्तदान कर सकता है।