आरक्षण के मुद्दे पर सपाक्स की विचारगोष्ठी सम्पन्न
सपाक्स एवं सपाक्स समाज के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 30 अप्रैल 2018 को ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के सभागार में आरक्षण के मुद्दे को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि टी आर एस कालेज के प्राचार्य डा.रामलला शुक्ला तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता, पी एस त्रिपाठी डिप्टी कमिश्नर रीवा एवं संरक्षक सपाक्स रीवा ने की, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह जी, सपाक्स समाज के अध्यक्ष विनोद पटेल एवं सपाक्स रीवा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मंच पर उपस्थित रहे|
मंच का संचालन विजय तिवारी द्वारा किया गया।
विचार गोष्ठी की शुरूआत सपाक्स के अध्यक्ष इं देवेन्द्र सिंह ने आरक्षण को आर्थिक आधार पर करने, पदोन्नति मे आरक्षण को पूर्णतः समाप्त कराने,एट्रोसिटी एक्ट के दुष्परिणामों, योग्यता एवं समानता के आधार पर युवाओं को नौकरी दी जाये, आदि मुद्दों के बारे में सपाक्स वर्ग को अवगत कराया तथा एकजुट होकर विरोध करने का संकल्प लिया।टीआरएस कालेज के पूर्व प्राचार्य एवं नियंत्रक डा. रामलला शुक्ला ने कहा कि भारत देश में हमेशा योग्यता का सम्मान किया गया है, जिसका साक्षात उदाहरण डा. भीमराव अंबेडकर हैं, लेकिन वर्तमान आरक्षण प्रणाली के कारण योग्यता का अनादर हो रहा है, तथा अयोग्य को वरीयता दी जा रही है। डा.शुक्ला ने कहा की सपाक्स वर्ग वरिष्ठ जन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, उद्योगपतियों, व्यवसाइयों एवं अधिकारियों कर्मचारियों के यहां बैठक का आयोजन करके आरक्षण एवं एससी एसटी एक्ट के मुद्दे पर चर्चा करें, एवं इसके दुष्परिणाम के बारे मे जन जागरूकता अभियान चलाये एवं सपाक्स के आंदोलन को जिला, तहसील,ब्लाक एवं गांव गांव मे पहुंच कर इसे जन जन की आवाज बनायें।इस कार्यक्रम में सपाक्स समाज के सचिव संजय सिंह,दुर्गेश दुबे, हिमांशु शुक्ला, संजय सिंह, पारस मणि चतुर्वेदी, राम सज्जन शुक्ला, श्रीधर दुबे, रमाकांत मिश्रा, मानसिंह ताला हाउस, महेश सिंह सुपिया, देवेंद्र तिवारी, एच के खरे कायस्थ समाज, गणेश प्रसाद त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, यशराज सिंह, दिलीप कुमार पांडे, संतोष सिंह सेंगर, कौशलेंद्र पांडे, कमल नारायण सिंह, आदित्य त्रिपाठी, रणबीर शर्मा, सोमनाथ गुप्ता, नागेश्वर नामदेव, छोटे लाल विश्वकर्मा, भीम नारायण तिवारी तथा सपाक्स रीवा से नयन सिंह,क कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग,स तीश निगम, वैदेही शरण चतुर्वेदी, इंजी. जेपी श्रीवास्तव, बृज किशोर तिवारी, इंजी. एच एन सिंह गौतम, संजय सिंह, ओंकारनाथ मिश्रा, संजय सिंह, अजय शंकर पांडे, महेश शुक्ला, इंजी. पी के सिंह, इंजी. अमित श्रीवास्तव, इंजी. अरूण शुक्ला, इंजी.रविंद्र श्रीवास्तव, इंजी. गोविंद त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित लोगों का सपाक्स की कोषाध्यक्ष सुश्री किरण शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।