उड़नदस्ता दल गठित
रीवा 22 जून 2022. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचकों को डराने, धमकी देने, मतदाताओं को प्रभावित करने, रिश्वत देने, प्रलोभन, नगदी उपहार, वस्तुएें, नि:शुल्क भोजन वितरित करने शराब बटवाने, धमकी देने, डराने धमकाने तथा धन शक्ति एवं बाहुबल के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए समस्त नगरीय निकायों में उड़नदस्ता दल गठित किया है।
कलेक्टर ने बताया कि नगर पालिक निगम रीवा के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती ममता पटेल, नगर परिषद बैकुण्ठपुर के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती रत्नराशि पाण्डेय, सेमरिया के लिए नायब तहसीलदार अनुराग पाण्डेय, सिरमौर के लिए नायब तहसीलदार श्री प्रवीण त्रिपाठी डभौरा के लिए तहसीलदार उमेश तिवारी, मनगवां के लिए नायब तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी, नईगढ़ी के लिए नायब तहसीलदार सुनीलदत्त मिश्रा, मऊगंज के लिए नायब तहसीलदार सुश्री दीपिका पाव, हनुमना के लिए नायब तहसीलदार अजय मिश्रा, त्योंथर के लिए एएसएलआर रवि श्रीवास्तव, चाकघाट के लिए नायब तहसीलदार दिलीप शर्मा, गुढ़ के लिए नायब तहसीलदार सौरभ द्विवेदी एवं नगर परिषद गोविंदगढ़ के लिए नायब तहसीलदार सुश्री निवेदिता त्रिपाठी को उड़नदस्ता दल में शामिल किया गया है।